जन्म के अनुशार प्रत्येक कुंडली की अपनी एक विशेषता होती है उसी के अनुरूप ही उस व्यक्ति की क्रिया कलाप होते है, जैसे स्वभाव, रूचि, जीवन की सम्भावनाये, घटना, दुर्घटना व्यवसाय नौकरी, भाग्य, दाम्पत्य जीवन, संतान सुख, इत्यादि से संबधित सभी जानकारियों को जाना जा सकता है बुद्धिमान मनुष्य वही है की प्रतिकूल परिस्थिति में समस्यायों को जानकर कष्ट को कम कर सकता है, जैसे कई बार इन्सान को सफलता मिलते मिलते रुक जाती है, बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती, अधिक परिश्रम का थोड़ा फल मिलता है, इस तरह के न जाने कितने प्रश्न होंगे ? यदि हम इसके मूल में जाएँ तो यह पता चलता है की कही न कही रुकावट हैं, जैसे ही उस समस्या का निराकरण किया जाता है, सफलता के मार्ग खुल जाते हैं |
जन्म कुंडली और भाग्य से संबधित किसी भी तरह के परामर्श के लिए आप वेदव्यासजी महाराज अनुसंधान केंद्र देवरिया उत्तर प्रदेश से संपर्क कर सकते है, कुंडली की विवेचन पूज्य श्री वेदव्यासजी महाराज द्वारा किया जाता है, श्री महाराज जी को हनुमत कृपा प्राप्त है, श्री महाराज जी के द्वारा किया गया भविष्य वाणी हमेशा सत्य होती है|
वेदव्यास जी महाराज अनुसंधान केंद्र में ऑनलाइन परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध है, आप मोबाइल फोन से अपना परामर्श का समय घर बैठे ही बुक कर सकते है और तय समय पर आप श्री वेदव्यास जी महाराज से बात कर सकते है |