विवाह में विलम्ब के कारण - वेदव्यासजी महाराज

विवाह होने में विलम्ब के मुख्य कारण प्रतिकूल ग्रह, कुल दोष, नकारात्मक उर्जा का पीछा करना इत्यादि ही मुख्य कारण होते है, इसके लिये कुंडली, हस्तरेखा, ध्वनि विज्ञान, व घटित हुए घटनाओ को एक साथ विश्लेषण करके मुख्य कारण का पता लगाया जा सकता है |

यदि विवाह में विलम्ब हो रहा है तो तंत्र मार्ग का सहारा लेना चाहिए, तंत्र विज्ञानं के देवता श्री गणेश जी है इनकी कृपा से विवाह बाधा समाप्त हो जाती है और शीघ्र ही विवाह के योग बन जाते है और जातक की मनोकामनाए पूर्ण हो जाती है |

विवाह विलम्ब दोष बाधा का निराकरण हर माह में अमावस्या के दिन वेदव्यास जी महाराज अनुसंधान केंद्र देवरिया में अनुष्ठान कराया जाता है, ये सभी अनुष्ठान भगवत्कृपा प्राप्त वेदव्यासजी महाराज की दिशा निर्देश में संपन्न होता है जहा आपका समय और पैसे दोनों की बचत होती है साथ ही आपका अनुष्ठान भी सरलता से संपन्न हो जाता है|

जो लोग किसी कारण वश वेदव्यास जी अनुसंधान केंद्र नहीं जा सकते वे ऑनलाइन परामर्श ले सकते है और जिसके विवाह में विलम्ब हो रहा है उसके नाम से अनुष्ठान सम्पन्न करा सकते है |

jyotish in gorakhpur