पित्र दोष के कारण कुल खानदान के पित्र पूर्वजो को शांति नहीं मिलती तो वही से नकारात्मक प्रभाव की शुरुवात हो जाती है, जब निवास स्थान में पित्र दोष उत्पन्न हो जाता है तो गंभीर समस्याए उत्पन्न होने लगती है, पित्र दोष से स्वस्थ्य मनुष्य भी बीमार रहने लगता है घर की बरकत रुक जाती है, पित्र दोष बंश वृद्धि में रुकावट पैदा करता है |
पित्र दोष का प्रभाव आपने सुना होगा की सब कुछ ठीक है डाक्टर से भी दिखा लिया फिर भी संतान नहीं हो रही है यहाँ हमारा मेडिकल साइंस फेल हो जाता है, आखिर क्यों? जब हम इसका जबाब खोजते है तो हम यह पाते है की कही न कही कोई दोष जरुर है, दोष के अनुरूप जैसे ही इसका निवारण किया जाता है तो चमत्कारिक परिणाम मिलता है, बगैर किसी बाधा के संतान की प्राप्ति होती है |
वेदव्यासजी महाराज अनुसंधान केंद्र में पित्र दोष निवारण हेतु अनुष्ठान होते है, ये सभी अनुष्ठान पूज्य श्री वेदव्यासजी महाराज के दिशा निर्देश में संपन्न होता है, श्री वेदव्यासजी महाराज को भगवत कृपा प्राप्त है, पित्र दोष समस्या समाधान के लिए आप ऑनलाइन परामर्श घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है, बस आपको मोबाइल फोन से परामर्श का समय बुक करना है और तय समय पर आप अपनी समस्या के सन्दर्भ में पूज्य श्री वेदव्यास जी महाराज से बात कर परामर्श ले सकते है|